amm-logo

Ayurved Mera Mahan


ये वेद नहीं विज्ञान है, हमारी संस्कृति की पहचान है। जिसने दुनिया मे बनाया इस देश को महान है, ऐसा अद्भूत ये वरदान है। आयुर जो आयु बढ़ाये….है इसमे ऐसे उपाय जो वेदों ने है अपनाये….। ऐसे ये आयुर्वेद बन जाये… जो देश ही नहीं विदेश भी अपनाये। �� जय आयुर्वेद �� आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज संभव है।

237444224_4165915963521028_649440997385970760_n-transformed-e1660595402849
पुनर्नवा औषधि
Home » Uncategorized  »  पुनर्नवा औषधि
पुनर्नवा औषधि

 पुनर्नवा औषधि इस औषधि का नाम “पुनर्नवा” है। यह शब्द संस्कृत भाषा के 2 शब्दों “पुनः एवं नवः” से मिलकर बना है। जिसका अर्थ होता है “फिर से नया बनाने वाली औषधि”, यह औषधि आपके शरीर को फिर से नया बनाने के गुण को अपने में लिए है। यही कारण है कि इसको पुनर्नवा कहा जाता है। 

इस औषधि का प्रयोग रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाने से लेकर कैंसर तक के इलाज में होता है। इस प्रकार पुनर्नवा करती है लाभ यदि कोई व्यक्ति इस औषधि के रस का मात्र एक चम्मच अपनी सब्जी में मिलाकर खाता है तो वह वृद्ध अवस्था को प्राप्त नहीं होता। यह औषधि उस व्यक्ति के शरीर को हमेशा जवान बनाएं रखती है। इसके अलावा यह औषधि पीलिया रोग, उल्टी, प्लीहा, मंद अग्नि, बुढ़ापा, मूत्र रोगों के अलावा अन्य बहुत से रोगों से निजात दिलाती है। पुनर्नवा नामक यह औषधि इसको उपयोग करने वाले व्यक्ति के शरीर में से अंदर की सारी गंदगी को  मल मूत्र की सहायता से निकाल कर व्यक्ति की बीमारियों को जड़ से ही खत्म कर देती है और आपका स्वास्थ्य हमेशा सही बना रहता है। यही कारण है कि इस औषधि का सेवन करने वाला व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता है। इससे बनने वाली आयुर्वेदिक दवाएं-पुनर्नवाआसव, पुनर्नवादि मण्ड़ूर इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top